नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक नए आर्टिकल में, अगर आप Gurjaro ko kabu mein kaise karen? के बारे में जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आप सभी के लिए बहुत ही खास रहने वाला है, क्योंकि आज हम जानेंगे कि गुर्जरों को काबू में कैसे करें?
गुर्जरों को काबू करना कोई आसान काम नहीं है, गुर्जरों ने समाज में अपनी धाक जमा रखी है। गुर्जर वीर एवं साहसी होते है, वे किसी से भी डरते नहीं है।
अगर आप भी गुर्जर को काबू में करने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको कुछ तरीकों के बारे में बताएंगे, जिनका इस्तेमाल करके आप गुर्जर को काबू में कर सकते हैं।
अगर आप इस आर्टिकल को लास्ट तक ध्यान से पढ़ते हैं, कि गुर्जरों को काबू में कैसे करें? तो आपको किसी और आर्टिकल में जाने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि आपको सभी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जाएगी।
आइए दोस्तों बिना किसी देरी किए आर्टिकल को शुरू करते हैं।
Content
Gurjaro ko kabu mein kaise karen?
Gurjaro ko kabu mein kaise karen? गुर्जर बहुत ही वीर एवं साहसी होते है, आपने गुर्जर के इतिहास के बारे में तो सुना ही होगा। गुर्जरों को काबू करना किसी के बस की बात नहीं है, अगर आप उन्हें अपनी और आकर्षित करते हैं और उनके साथ दोस्ती करते हैं तो आप गुर्जर को काबू में कर सकते हैं।
1# गुर्जर से दोस्ती करना
आप कभी भी गुर्जर से मिलते हैं तो आप सबसे पहले अच्छे से बात करके गुर्जर से दोस्ती करने की कोशिश करें, उन्हें पूरा आदर-सम्मान दें। इस प्रकार आप गुर्जर से दोस्ती कर सकते हैं और जैसे-जैसे आपकी दोस्ती बढ़ती जाएगी, वैसे ही गुर्जर को आप पर विश्वास हो जाएगा और आप गुर्जर के इस विश्वास को टूटने ना दें, अगर आप उनके विश्वास को टूटने नहीं दोगे तो गुर्जर और आपके बीच गहरी दोस्ती हो जाएगी, और गुर्जर आपकी बातों को मानने लगेगा और आप गुर्जर को काबू में कर पाएंगे।
2# गुर्जर के सामने झूठ नहीं बोलना
अगर आप गुर्जर को काबू में करना चाहते हैं तो एक बात का आपको हमेशा ही ध्यान रखना है। कि गुर्जर के सामने आपको कभी भी झूठ नहीं बोलना है क्योंकि गुर्जर को झूठ बोलने वाले व्यक्ति से सख्त नफरत है, आपको एक झूठ बोलने के पीछे सौ झूठ और बोलने पड़ेगें। इसलिए आपको जो भी बात हो गुर्जर को स्पष्ट रूप से बता देनी है जिससे गुर्जर का आप पर विश्वास बना रहेगा और आप गुर्जर को काबू में कर पाएंगे।
3# गुर्जर को धोखा देने की ना सोचें
अगर आप गुर्जर को धोखा देने की सोच रहे है तो यह बात आप अपने दिमाग से जरूर निकाल दे, क्योंकि गुर्जर को धोखा देकर आप गुर्जर को कभी भी काबू में नहीं पाएंगे। गुर्जर प्रेम हृदय के होते हैं और वे हर किसी से ही दोस्ती कर लेते हैं और उन पर भरोसा कर लेते हैं पर बहुत से व्यक्ति गुर्जर को धोखा दे देते हैं परंतु आप गुर्जर को धोखा देने की कोशिश ना करें। आप उनका विश्वास जितने की कोशिश करें। जिससे आप गुर्जर को काबू करने में सक्षम हो पाएंगे।
4# गुर्जर के साथ धार्मिक से जुड़ी बातें करें
गुर्जर धार्मिक के प्रति बड़ी आस्था रखते है उनका धार्मिक के प्रति अटूट रिश्ता है। इसलिए आप जब भी किसी गुर्जर से मिलते हैं तो उनसे धार्मिक से जुड़ी बातों पर चर्चा करें अगर आप ऐसा करते हैं तो गुर्जर आपके प्रति आकर्षित होगा। आपके द्वारा की गई धार्मिक बातें गुर्जर को बहुत ही पसंद आएगी और आपके द्वारा बताई गई धार्मिक बातें को गुर्जर बहुत ही ध्यानपूर्वक सुनेगा। जिससे आप गुर्जर को आसानी से काबू कर पाएंगे।
5# गुर्जर के सामने दूसरों की बुराई ना करें
गुर्जर के सामने कभी भी किसी दूसरे व्यक्ति की बुराई ना करें बुराई करने वाले व्यक्ति गुर्जर को कभी भी पसंद नहीं आते। गुजर अपने काम से काम रखता है गुर्जर को दूसरों की बुराई सुनने में कोई भी दिलचस्पी नहीं है। जब आप गुर्जर के सामने दूसरों की बुराई करते हैं तो गुर्जर आप पर गुस्सा हो जाएगा। इसलिए गुर्जर को काबू करने के लिए आप गुर्जर के सामने ऐसी बातें करें।
6# गुर्जर का साथ देना
गुर्जर जब भी मुश्किल के वक्त में हो, तो आपको गुर्जर का साथ अवश्य देना चाहिए क्योंकि गुर्जर को ऐसे व्यक्ति पसंद है जो मुश्किल के वक्त में उनका साथ देते हैं आपको गुर्जर के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना है और गुजर के सामने कोई भी मुश्किल हो तब भी आपको गुर्जर का साथ नहीं छोड़ना है।
इससे गुर्जर और आपका गहरा रिश्ता हो जाएगा और गुर्जर को आप पर बहुत ज्यादा विश्वास हो जाएगा। जिससे आप गुर्जर को काबू कर में पाएंगे।
7# गुर्जर से बहस ना करें
बहुत से व्यक्तियों की आदत होती है कि वे बात-बात पर बहस करते रहते हैं। जब आप गुर्जर से बातें कर रहे हो तो आपको बहस नहीं करनी है, बल्कि आराम से बातें करनी है। अगर आप गुर्जर से बहस करते हैं तो गुर्जर जल्दी गर्म हो जाता है और आप दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा हो सकता है। जिससे गुर्जर और आपके बीच दुश्मनी हो जाएगी और आप गुर्जर से कभी भी बात नहीं कर पाएंगे और आप दोनों के बीच दूरी बन जाएगी। इसलिए आप इन झगड़ों से बचने के लिए गुर्जर से बहस ना करें।
8# गुर्जर से शांत स्वभाव में बात करें
आप जब भी गुर्जर से बातें करते हो, तो शांत स्वभाव में बात करें। जिससे गुर्जर भी आपकी द्वारा की जा रही बातों में रुचि रखेगा और आप दोनों को कुछ सीखने को भी मिलेगा, आप दोनों बातें करते घुल मिल भी जाएंगे। इसलिए जब भी आप गुर्जर से बात करें तो शांत स्वभाव से करें, शांत स्वभाव के द्वारा ही आप गुर्जर को काबू में कर पाएंगे।
9# गुर्जर के सामने ज्यादा ना बोले
आप जब भी गुर्जर से बातें कर रहे हो, तो एक बात अवश्य ध्यान रखें कि आपको गुर्जर के सामने ज्यादा नहीं बोलना है क्योंकि गुर्जर को ऐसे व्यक्ति बिल्कुल भी पसंद नहीं है। इसलिए आप गुर्जर से ज्यादा ना बोले, बल्कि गुर्जर को ज्यादा बोलने का मौका दे और आप गुर्जर की बातों को सुनें। इस प्रकार ही आप गुर्जर को काबू में कर पाएंगे।
Conclusion:-
दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, इस आर्टिकल के जरिए हमने जाना कि गुर्जर को काबू में कैसे करें? इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको उन सभी तरीकों के बारे में बड़े ही आसान शब्दों में बताया है।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल “गुर्जर को काबू में कैसे करें? अच्छा लगा है, तो इसे अपने दोस्तों और करीबियों के साथ शेयर जरूर करिएगा।
जय हिंद, जय भारत।