Flipkart se paise kaise kamaye लेख में आपका स्वागत है, दोस्तों आपको यह तो पता होगा कि आज के समय में बहुत सारे लोग ऑनलाइन पैसे कमाते हैं, लेकिन आज हम Flipkart se paise kaise kamaye जा सकते हैं, इसके बारे में आसान शब्दों में विस्तार से चर्चा करेंगे।
मुझे यकीन है कि आप इस लेख में अंत तक बने रहते हैं, तो आप Flipkart se paise kaise kamaye यह अच्छी तरह सीख जाएंगे, इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप Flipkart के जरिए online और offline दोनों तरीकों से पैसे कमा पाएंगे, तो चलिए इस लेख को शूरू करते हैं।
Content
Flipkart se paise kaise kamaye
Flipkart se paise kaise kamaye यह जानना की चाहत रखने वालों को मैं बता दूं कि, फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के 8 सबसे बेहतरीन तरीके हैं, यह 8 तरीके :-
1. फ्लिप्कार्ट एफिलिएट मार्केटिंग
2. फ्लिपकार्ट सेलर बनकर
3. फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय जॉब पाकर
4. फिलिप कार्ड डाटा एंट्री वर्क करके
5. फ्लिपकार्ट शॉप सी ऐप के जरिए प्रोडक्ट बेचकर
6. फ्लिपकार्ट में जॉब पाकर
7. फ्लिपकार्ट से ऑफलाइन पैसे कमाकर
8. फ्लिपकार्ट ऐप रेफर करके
चलिए अब हम इन तरीकों के बारे में विस्तार से जानते हैं :-
Flipkart affiliate marketing से paise kaise kamaye
Flipkart affiliate से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर जाकर affiliate program में रजिस्टर करना है।
उसके बाद आप जिस भी प्रोडक्ट को affiliate marketing से बेचना चाहते हैं, उसका लिंक बनाना है और हर जगह share करना है, जैसे आप WhatsApp, YouTube, Instagram, Facebook, Telegram आदि पर share कर सकते हैं।
जल्दी और ज्यादा पैसे कमाने के लिए लिंक को आप हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और अपना youtube channel बनाकर अच्छी videos और post डालकर शेयर करें, आप सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक ही नाम से चैनल और ग्रुप्स बना सकते हैं, जिससे लोग आपका भरोसा करेंगे और products को खरीदेंगे।
अगर आप Flipkart affiliate में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको शुरुआत में ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है, लेकिन इसमें आपकी कमाई भी बहुत होगी, आप चाहें तो अच्छी website बनाकर उसके जरिए affliate program से भी बहुत पैसे कमा सकते हैं।
Flipkart seller बनकर paise kaise kamaye
Flipkart seller बनकर पैसे कमाने के लिए नीचे बताएं गए steps को अच्छे से follow जरूर करें:-
Step 1.
Flipkart seller बनकर online paise कमाने के लिए आपको flipkart की official seller Page पर जाना है, इसके लिए आप इस > link पर क्लिक कर सकते हैं, इसके अलावा आप google पर flipkart seller registration search करके भी आसानी से अपना अकाउंट बना सकते हैं।
Step 2.
ऑफिशल website पर आने के बाद बाद आपको start selling के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
Step 3.
इसके बाद आपके सामने form आएगा, जिसमें आपको मोबाइल नंबर, पासवर्ड आदि डालकर अकाउंट बना लेना है।
Step 4.
इसके बाद आपको KYC करने के लिए अपना पता (प्रोडक्ट्स उठवाने की जगह), बैंक अकाउंट का नंबर और आधार कार्ड नम्बर आदि डाल देने हैं, उसके बाद आपका seller account बनकर तैयार हो जाएगा।
Step 5.
इसके बाद यहां पर आप जो चाहे वह प्रॉडक्ट्स flipkart seller बनकर आसानी से बेच पाएंगे, इसके जरिए आप महीने के 10 हजार से लेकर कितने भी पैसे कमा सकते हैं।
Flipkart delivery boy job से paise kaise kamaye
Flipkart delivery boy job से paise कमाने भी बिल्कुल आसान है, इसके लिए आपको अपने सबसे नजदीक flipkart के ऑफिस में जाना है, flipkart के नज़दीकी ऑफिस का पता करने के लिए आप google map में flipkart office near me सर्च कर सकते हैं।
वहां पर आपको आधार कार्ड, लाइसेंस, अपनी फ़ोटो लेकर जानी है, अगर आपकी age 18 से 30 साल के बीच है, तो आपको Flipkart delivery boy job मिल जाएगी।
Flipkart delivery boy job में आपको एक product dilivery करने के 15 से 20 रुपए मिलेंगे, Dilivery करने का आपका एरिया ज्यादा बड़ा होने पर आपको 20 से ज्यादा रुपए भी मिल सकते हैं।
Flipkart के लिए Data Entry करके पैसे कमाए
आज के समय Data Entry का काम बहुत कम लोग जानते हैं, इसलिए यह काम सीखकर भी आप अच्छे खासे पैसे तो कमा सकते हैं, आपको डाटा एंट्री का काम आता है तो आप फ्लिपकार्ट के लिए भी डाटा एंट्री का काम कर सकते हैं।
फ्लिपकार्ट के लिए डाटा एंट्री का काम करने के लिए फ्लिपकार्ट के नजदीकी ऑफिस में जाकर संपर्क कर सकते हैं, अगर वहां पर डाटा एंट्री का काम होगा, तो आपको Flipkart के लिए Data Entry का काम करने के लिए job पर रख लिया जाएगा।
यह काम करके भी आप फ्लिपकार्ट से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, क्योंकि डाटा एंट्री करने वाले लोगों की तलाश फ्लिपकार्ट को बहुत ज्यादा रहती है और वह आपको सैलरी भी देंगे।
Flipkart Shopsy App se paise कमाए
अगर आपने Flipkart Shopsy App के बारे में पहले नहीं सुना, तो मैं आपको बता दूं कि यह फ्लिपकार्ट का ही एक ऐप है, जो फ्लिपकार्ट द्वारा हाल ही में लांच किया गया है, इस ऐप का प्रयोग करके भी आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
Flipkart Shopsy App लगभग affliate Marketing करने का आसान तरीका है, इससे पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Flipkart Shopsy App में account बनाना है।
फ्लिपकार्ट Shopsy ऐप में अकाउंट बनाने के बाद आपको फ्लिपकार्ट के किसी भी प्रोडक्ट को सिलेक्ट कर लेना है। जो प्रोडक्ट आप बेचना चाहते हैं वह प्रोडक्ट 500 रुपए का है तो आप उस प्रोडक्ट की प्राइस बढ़ाकर 550 set कर लिजिए और सभी सोशल मिडिया plateform पर शेयर किजिए।
जब कोई व्यक्ति उसे 550 रुपए में खरीदेगा तो आपको 20 से 70% तक का कमीशन मिलेगा, जोकि बहुत ज्यादा होता है, आप product की price अपने हिसाब से कुछ भी set कर सकते हैं।
Flipkart company में job करके पैसे कमाएं
Flipkart में जॉब कैसे पाए, कोई भी व्यक्ति Flipkart company में job सकता हैं और अगर आप Flipkart company में job करना चाहते हैं, तो आपको नीचे दि गई requirements, documents और process को follow करना होगा।
Requirements
उम्र 18 साल से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए
भारत में जॉब करने के लिए भारतीय नागरिक
flipkart में पद आपको Qualification के आधार पर मिलेंगे।
Flipkart में जॉब कैसे apply करें?
flipkart में job पाने के लिए आपको flipkart career site पर जाना होगा, उसके बाद अगर आपके पास कुछ basic documents हैं, तो आप Flipkart में जॉब पाने के लिए apply कर सकते हैं।
Flipkart company में job करके भी आप 20 से 50 रुपए हर महीने आसानी से कमा सकते हैं, लेकिन यह आप पर भी निर्भर है क्योंकि आप जितनी अच्छी post पर जॉब करेंगे, आपको उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा।
Flipkart से offline पैसे कमाएं
अगर आप ऊपर बताए गए किसी भी तरीके से flipkart से पैसे नहीं कमाना चाहते हैं या किसी कारणवश नहीं कमा सकते, तो आप Flipkart से offline पैसे भी कमा सकते हैं।
फ्लिपकार्ट से ऑफलाइन पैसे कमाने के लिए आपको फ्लिपकार्ट से कम दाम पर प्रोडक्ट खरीदने हैं और लोगों को थोड़ा सा दाम बढ़ाकर उपलब्ध कराने हैं।
अगर आप इस तरीके का इस्तेमाल करते हैं, तो लोगों के लिए यह एक अच्छी डील हो सकती है, क्योंकि इस तरीके से आप लोगों को offline दूसरी दुकानों से कम रेट में अच्छे products उपलब्ध करा सकते हैं।
इसमें आपका और ग्राहक दोनों का फ़ायदा होगा, लेकिन पहले आपको कुछ products मंगवाकर रखने होंगे, इसलिए इसमें शुरूआत में कुछ investment जरूर लगेगी।
Flipkart refer करके पैसे कमाएं
अगर आप फ्लिपकार्ट को रेफर करते हैं, तो भी आपको कुछ गिफ्ट वाउचर के जरिए रुपए मिलते हैं, उन gift voucher के रुपए के जरिए आप फ्लिपकार्ट से कोई भी प्रोडक्ट खरीद सकते हैं।
अगर आप हर रोज अच्छे से Flipkart refer करने की कोशिश करें तो flipkart refer se paise कमा सकते हैं।
FAQ’s – About Flipkart se paise kaise kamaye
चलिए दोस्तों अब हम आज के इस लेख Flipkart se paise kaise kamaye से जुड़े कुछ सवाल जानते हैं, ये लोगों द्वारा अक्सर पूछे जाने जानें वाले महत्त्वपूर्ण सवाल जवाब है, इनके जरीए आपको Flipkart se paise kaise kamaye के बारे में अच्छी खासी जानकारी मिलेगी।
फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमाए?
अगर आप Flipkart se paise कमाना चाहते हैं, तो आप Flipkart affiliate, Flipkart seller बनकर, Flipkart delivery boy job और कुछ अन्य तरीकों को मिलाकर flipkart से 8 तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, चलिए अब हम इन तीनों तरीकों से पैसे कमाना सीखेंगे।
स्टूडेंट्स फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमाए?
स्टूडेंट्स फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के लिए पार्ट टाइम डिलिवरी बॉय जॉब, शॉप्सी ऐप या रेफर करके पैसे कमा सकते हैं।
निष्कर्ष –
तो दोस्तों हम आशा करते हैं, कि आपको इस लेख में बताए गए Flipkart से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में अच्छे से पता चल गया, अगर आपको Flipkart se paise kaise kamaye के बारे में अच्छी जानकारी मिली है, तो कॉमेंट करके जरुर बताएं और इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।
इसके अलावा अगर आपको इस लेख से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है, तो वह भी कॉमेंट करें, ताकि हम आपकी समस्या का समाधान और हमारे लेख में सुधार कर सकें।
इस ब्लॉग पर आपके लिए Flipkart se paise kaise kamaye जैसे बेहतरीन और नए लेख आते रहेंगे, इसलिए हमारे साथ लगातार जुड़े रहिए।
सीखते रहें, सिखाते रहें।