Amazon se paise kaise kamaye? सबसे आसान तरीके 2022

दोस्तों आपको यह तो पता होगा कि आज के समय में बहुत सारे लोग ऑनलाइन पैसे कमाते हैं, लेकिन आज हम Amazon se paise kaise kamaye जा सकते हैं, इसके बारे में आसान शब्दों में विस्तार से चर्चा करेंगे।

अगर आप इस आर्टिकल में अंत तक बने रहते हैं तो मेरा विश्वास है कि आप Amazon se paise kaise kamaye यह अच्छी तरह सीख जाएंगे, इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अमेजॉन के जरिए online और offline दोनों तरीकों से पैसे कमा पाएंगे, तो चलिए amazon se paise kaise kamaye इसके बारे में सीखते हैं।

Amazon se paise kaise kamaye in Hindi

Amazon se paise kaise kamaye, अगर आप Amazon se paise कमाना चाहते हैं तो आप amazon affiliate, amazon seller बनकर और amazon delivery boy बनकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं, चलिए अब हम जानते हैं कि आप इन तीनों तरीकों प्रयोग करके पैसे कैसे कमाएंगे।

Amazon affiliate marketing करके

अगर आप amazon affiliate marketing से paise कमाना चाहते हैं, तो आपको google पर amazon Affliate search करना है और वहां पर जाकर अपना अकाउंट बना लेना है।

Amazon affiliate अकाउंट बनाने के लिए > link पर क्लिक करके आप सीधे amazon Affliate page पर जाकर अपना अकाउंट आसानी से बना सकते हैं।

इसके बाद आप जिस भी प्रोडक्ट को एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए बेचना चाहते हैं, उसका लिंक बना लेना है और WhatsApp, YouTube, Instagram, Facebook, Telegram आदि सभी जगहों पर share करना है।

इसके बाद जब भी आपके लिंक से कोई भी व्यक्ति प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको 5 percent से लेकर 40 percent तक का कमीशन मिलेगा, इस तरह आप Amazon affiliate marketing करके भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

इस काम में शुरूआत में ज्यादा मेहनत लगेगी फिर आप अच्छी website बनाकर affliate program में बहुत पैसे कमा सकते हैं।

Amazon seller बनकर

अगर आप amazon seller बनकर पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको amazon seller का अकाउंट बनाना होगा, इसके लिए आप amazon seller search करके amzon seller के पेज पर जाकर अकाउंट बना सकते हैं या > link पर क्लिक करके सीधे amazon seller के पेज पर जा सकते हैं।

उसके बाद आपको अपने products बेचने के लिए अपने प्रोडक्ट्स add करने होंगे, फिर आप घर बैठे अपने products बेचकर यानि amazon seller बनकर paise कमा पाएंगे।

Amazon delivery boy बनकर

amazon delivery boy बनकर पैसे कमाने के लिए आप ऑनलाइन डिलीवरी बॉय के लिए अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन इससे dilivery boy बनने में आपको ज्यादा समय लग सकता है।

अगर आप जल्दी अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय की जॉब पाना चाहते हैं, तो आपको अपने नजदीकी amazon office में जाना है और apply कर देना है, नज़दीकी amazon office पता करने के लिए आप amazon office near me लिखकर Google map पर search कर सकते हैं।

Apply करने के लिए आपको अपने adhar card, mobile number, bank account, driving licence, address, motorcycle की ज़रूरत पड़ेगी।

Amazon dilivery boy में आपको ज्यादातर monthly sellery पर ही रखा जाएगा, अमेजॉन डिलीवरी बॉय की सैलरी 10,000 से लेकर 30,000 तक हो सकती है और flipkart की तुलना में products भी ज्यादा delivery करने पड़ सकते हैं।


निष्कर्ष –

अगर आपको Amazon se paise kaise kamaye के बारे में अच्छी जानकारी मिली है तो कॉमेंट करके जरुर बताएं, इसके साथ ही अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के पास भी शेयर करें ताकि आपके दोस्त भी Amazon se paise kaise kamaye इसके बार में जान सकें।

इस ब्लॉग पर आपको online paise kaise kamaye के एक भी तरीके और बिजनेस आइडिया को नहीं छोड़ा जाएगा, इसलिए हमारे साथ जुड़े रहें, धन्यवाद।

सीखते रहें, सिखाते रहें।


Leave a Comment