दोस्तों अज्ञेय एक हिंदी कविता लेखक और साहित्यकार है, आपने अज्ञेय के बारे में बहुत सारी किताबो में पढ़ा होगा, आज के इस लेख में हम अज्ञेय के जीवन परिचय के बारे में जानेंगे।
अगर आप इस लेख को अंत तक पढ़ते हैं तो आप अज्ञेय के जीवन परिचय के बारे में जान जाएंगे, और आपके एग्जाम में भी आप अज्ञेय का जीवन परिचय आसानी से लिख पाएंगे।
चलिए आज का यह लेख शुरू करते हैं :-
Content
अज्ञेय का जीवन परिचय हिंदी में
Agyeya Biography in Hindi : अज्ञेय का पुरा नाम सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय हैं, इनका जन्म देवरिया में हुआ था और इनकी जन्मतिथि 7 मार्च 1911 है, इनके पिता का नाम पंडित हीरानंद शास्त्री था और इनके पिता पुरातत्व विभाग में कार्य किया करते थे।
अज्ञेय जी की शुरुआत की शिक्षा घर पर ही हुई थी, और पंजाब के विश्वविद्यालय से अज्ञेय जी ने मैट्रिक परीक्षा पास की थी, इसके अलावा उन्होंने लाहौर से बीएससी की और क्रांतिकारी मामलो में भाग लेने के कारण उनकी एमएसी बीच में ही छूट गई।
इसके अलावा 1936 में इन्हे कई बार जेल में भी जाना पड़ा, और अज्ञेय जी ने कुछ साल तक आकासवानी और सेना में भी काम किया है, और इनकी मृत्यु अप्रैल में 4 तारिख को 1987 में हो गई।
अज्ञेय जी की मुख्य काव्य रचनाएं
भग्नदूत, चिंता, इत्यलम्, हरी घास पर क्षण भर, बावरा अहेरी, इंद्रधनुष रौंदे हुए थे, अरी ओ करुणा प्रभामय, आंगन के पार दुवार, पूर्वी, सुनहरे शैवाल, कितनी नावों में कितनी बार, क्योंकि मैं उसे पहचानता हूं, सागर मुद्रा, सन्नाटा बुनता हूं। और सदानीरा नाम से इनकी सभी कविताओं का संकलन भी है।
अज्ञेय जी के मुख्य कहानी संग्रह
विपथगा, जिज्ञासा, कोठरी की बात, ये तेरे प्रतिरूप, परंपरा, शरणार्थी
अज्ञेय जी के मुख्य उपन्यास
अपने – अपने अजनबी, नदी के द्वीप, शेखर एक जीवनी
अज्ञेय जी के मुख्य निबंध संग्रह
त्रिशंकु, सबरंग, आत्मनेपद, हिंदी साहित्य: एक आधुनिक परिदृश्य, सबरंग, कुछ राग आलवाल।
इसके अलावा अज्ञेय जी के मुख्य यात्रा वृतांत – अरे यायावर रहेगा याद, एक बूंद सहसा। और नाटक – उत्तर प्रियदर्शी है।
तो दोस्तों ये था अज्ञेय जी का जीवन परिचय, अगर आप इसे अच्छे से पढ़ लेते हैं, तो आपको कम से कम 5 से 7 नंबर जरूर मिल जाएंगे।
और अगर आपको यह लेख पसन्द आया है तो आप इस वेबसाइट से जुड़े रहिए क्योंकि इस वेबसाइट पर आपको आपके कॉमेंट के डिमांड और अन्य महत्वपूर्ण और जरुरी जानकारी मिलती रहती है।